The Best USB Wi-Fi Adapters, कौन सा वाई-फाई एडाप्टर खरीदें ? कंप्यूटर पुराना है या कंप्यूटर में वाई-फाई नहीं है, या इंटरनेट की स्पीड कम आ रही है?
आप कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं लेकिन इंटरनेट की स्पीड आपके कंप्यूटर में कम आ रही है, और कंप्यूटर में जितनी स्पीड इंटरनेट आ रही है उससे आप खुश नहीं है और आप सोच रहे हैं कि कौन सा वाई-फाई एडाप्टर खरीदे। तो यहां पर आपको वाई-फाई एडाप्टर से संबंधित सभी जानकारी मिल जाएगी।
जब हम दुकान एक वाई-फाई एडाप्टर को खरीदने के लिए जाते हैं तो दुकानदार हमें कोई भी एक वाई-फाई एडाप्टर दे देता है और हम लोग भी अपने बजट के हिसाब से उसे वाई-फाई एडाप्टर को खरीद कर घर ले आते हैं। लेकिन जब उसे पीसी के साथ या पुराने लैपटॉप के साथ जोड़ते हैं तो उसमें स्पीड की समस्या देखने को मिलती है। साथ ही साथ कनेक्टिविटी की समस्या भी आती है। इसके साथ ही मोबाइल से जब कनेक्ट करने की कोशिश की जाती है तब भी वह ठीक ढंग से कनेक्ट नहीं हो पाता।
Wi-Fi Adapters को खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
वाई-फाई एडाप्टर के ऊपर 2.6 GHz या 5 GHz देखकर हीं हमें लेना चाहिए।
2.6 GHz और 5 GHz वाले Wi-Fi Adapters में क्या अंतर है?
2.6 GHz वाले Wi-Fi Adapter की रेंज 5 GHz वाले Wi-Fi Adapter की तुलना में ज्यादा होती है। इसका मतलब यह हुआ कि अगर Wi Fi Router आपका दूर में है तो आपको 2.6 GHz वाला खरीदना चाहिए और अगर जिस कमरे में Router है उसी कमरे में लैपटॉप या पीसी है तो आपको 5 GHz वाला वाई-फाई एडाप्टर लेना चाहिए। इसके साथ ही आपको यह भी देखना चाहिए कि उसके ऊपर कम से कम 300 एमबीपीएस लिखा हुआ हो।
सबसे अच्छा वाईफाई कौन सा है?
Wi-Fi Adapters के प्रकार
जैसा कि आप इमेज में देख रहे हैं राउटर तीन प्रकार के होते हैं।
पहले तरह का एडाप्टर प्लग एंड प्ले टाइप का होता है। इसे USB वाले स्लॉट में लगा देने से यह काम करना शुरू कर देता है। इसमें कभी-कभी कनेक्टिविटी का प्रॉब्लम देखने को मिलता है जिसके चलते स्पीड कभी कम और कभी ज्यादा होता है।
दूसरे तरह का वाई-फाई एडाप्टर भी प्लग एंड प्ले की तरह का होता है। इसे यूएसबी स्लॉट में लगाने से ही यह काम करना शुरू कर देता है। इसका रेंज थोड़ा पहले के मुकाबले थोड़ा ज्यादा होता है। इसमें भी कनेक्टिविटी की समस्या कभी-कभी देखने को मिलती है।
पहले और दूसरा तरह का एडाप्टर सिर्फ रेंज में अलग होता है। और इस रेंज के कारण इसकी कीमत भी कम और ज्यादा होती है।
तीसरे तरह का वाई-फाई एडाप्टर सीधे मदरबोर्ड में इंस्टॉल हो जाता है। इसमें कनेक्टिविटी की कोई समस्या नहीं होती। इसके साथ ही इसमें स्पीड भी भरपूर मिलता है। हालांकि इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा होती है। आप इसकी कीमत अमेजॉन पर देख सकते हैं।
विशेषज्ञ के अनुसार Best USB Wi-Fi Adapters
और अंत में सबसे बेहतर होता है एक ऐसा मदरबोर्ड जिसमें वाई-फाई एडाप्टर पहले से ही लगा हुआ होता है। इसकी स्पीड सबसे ज्यादा होती है। इसमें कनेक्टिविटी की कोई समस्या नहीं आती। अगर आप इंटरनेट पर ज्यादा काम करते हैं तो आपके लिए सबसे बेहतर यही रहेगा।
वाईफाई खरीदने में कितना पैसा लगता है?
इसके लिए अलग अलग कंपनी के official Website पर जा कर Price को चेक कर सकते हैं ।