Weight of javelin throw in Olympic for male and female, जैवलिन थ्रो का भाला का वजन और उसकी कीमत कितनी होती है ?

Weight of javelin throw in Olympic for male and female, जैवलिन थ्रो का भाला का वजन और उसकी कीमत कितनी होती है ?

Weight of javelin throw in Olympic for male and female

 

जब पेरिस ओलंपिक 2024 में नीरज चोपड़ा ने अपने देश भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता तो सभी देशवासियों को काफी खुशी हुई। साथ हीं देश के लोगों ने अपने-अपने तरीके से बधाई भी दिया।

 

 इसके साथ ही कई लोगों को नीरज चोपड़ा के पेरिस ओलंपिक 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए देखने के बाद मोटिवेशन भी मिला। और अब वह यह जानना चाहते हैं कि आखिर जैवलिन थ्रो में जिस भाले का इस्तेमाल किया जाता है, उसका वजन कितना होता है, और उस भाले की कीमत कितनी होती है ?

 

 जैसा कि आप जानते हैं पेरिस ओलंपिक 2024 में नीरज चोपड़ा ने 89.45 मीटर दूर भाला फेंका और सिल्वर मेडल जीता। यह मेडल नीरज चोपड़ा के ओलंपिक करियर का दूसरा मेडल था। टोक्यो ओलंपिक 2020 में उन्होंने इससे पहले गोल्ड मेडल जीता था।

 

Neeraj Chopra javelin weight and length, जैवलिन थ्रो से जुड़ी कुछ खास बातें

 

  • जैवलिन थ्रो में इस्तेमाल होने वाला जैवलिन को एक एथलीट एक हाथ से लगभग 90 मीटर तक फेंक सकता है।

 

  •  जिस जैवलिन का इस्तेमाल पुरुष करते हैं उसका वजन लगभग 800 ग्राम होता है और इसकी लंबाई 2.6 मीटर तक होती है।

 

  •  जिस जैवलिन का इस्तेमाल महिला करती है उसे जैवलिन का वजन लगभग 600 ग्राम होता है और लंबाई 2.2 मीटर तक होता है।

 

  •  जैवलिन तीन भागों में बंटा होता है।  आगे वाले हिस्से को हेड कहते हैं, फिर दूसरा हिस्सा सॉफ्ट कहलाता है, और तीसरा हिस्सा कोर्ट ग्रिप के नाम से जाना जाता है।

 

Cost of javelin of Neeraj Chopraभाले की कीमत

 2021 में नीरज चोपड़ा के भले को ही नीलामी में शामिल किया गया जिसमें इस भाले को 1.5 करोड रुपए में खरीदा गया था। वैसे इस भाले की कीमत ₹900 से शुरू होकर ₹100000 तक हो सकती है।

 

 पुराने जमाने में लोग भाले का इस्तेमाल शिकार करने के लिए किया करते थे। धीरे-धीरे इसे प्रतियोगिता में इस्तेमाल किया जाने लगा। समय आगे बड़ा और इस ओलंपिक खेल में भी शामिल कर लिया गया। 1908 ई से इसे ओलंपिक खेल में जगह मिला।

Neeraj Chopra javelin throw record distance in Olympic

  • टोक्यो ओलिम्पिक 2020 में इन्होंने 87.58 मीटर भाला को फेंककर स्वर्ण पदक जीता था ।
  • पेरिस ओलिम्पिक 2024 में इन्होंने 89.45 मीटर भाला को फेंककर सिल्वर मेडल जीता।

Other Pages

Leave a Comment