Famous Actor Vikas Sethi Death, मशहूर टीवी सीरियल कलाकार विकास सेठी कि इस वजह से हुई मौत
टीवी सीरियल में काम करने वाले मशहूर टीवी कलाकार विकास सेठी की मौत हो गई।
Vikas Sethi death reason
मौत के कारण का पता लगाया जा रहा है लेकिन खबर आ रही है कि उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक था। विकास सेठी मशहूर टीवी सीरियल में बेहतरीन काम कर चुके हैं। सास भी कभी बहू थी और कसौटी जिंदगी की को कोई कैसे भूल सकता है। इन दोनों सीरियल में विकास सेठी ने अपनी एक्टिंग से लोहा बनवाया था। और इस एक्टर ने दर्शकों के दिलों पर राज किया था।
सोशल मीडिया पर आई खबर के मुताबिक , विकास सेठी अपनी पत्नी के साथ नासिक किसी इवेंट में शामिल होने के लिए मुंबई से नासिक गए थे । वहाँ पर उसकी तबीयत खराब हुई और उल्टी शुरू हो गयी । फिर डॉक्टर को इलाज़ के लिए घर पर बुलाया गया । रात को डॉक्टर ने देखा और जब सुबह पत्नी उठाने गयी तो उसे मृत पाया गया ।
Vikas Sethi Age and Family
विकास सेठी की उम्र सिर्फ 48 साल थी। इन्होंने अपने पीछे अपनी पत्नी और जुड़वा बेटों को छोड़ दिया और चले गए। आखिर सभी कोई यही सोच रहे हैं कि इतनी कम उम्र में उनकी मौत कैसे हुई। सोशल मीडिया पर इस एक्टर के फैंस श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
Vikas Sethi Movies and TV Shows
विकास सेठी ने सन 2000 के आसपास कई फेमस टीवी सीरियल में काम किया था। जैसे ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘कसौटी जिंदगी की’ और ‘कहीं तो होगा’।
इसके साथ इन्होंने फिल्मों में भी एक्टिंग की थी और लोगों को अपना दीवाना बनाया था। जैसे कभी खुशी कभी गम और दीवानापन जैसी फिल्मों में काम करके अपना अभिनय का जलवा लोगों को दिखाया था।
लेकिन हार्ट अटैक एक ऐसी बिना बुलाए समस्या है जिस पर किसी का जोर नहीं चलता। लोगों को अस्पताल पहुंचाने और पहुंचने का वक्त भी नहीं देता है।
हार्ट अटैक के कौन-कौन से वह लक्षण है जिससे हमें सावधान रहना चाहिए और अगर ऐसी समस्या दिखे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए ताकि समय रहते इसका इलाज कराया जा सके और जीवन को बचाया जा सके।
सबसे पहली समस्या सांस लेने में दिक्कत:
अगर किसी इंसान को सांस लेने में समस्या हो रही है तो उसे तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए और डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए। किसी भी जीव का जीवन सांसों से ही चलता है और अगर सांस लेने में समस्या हो रही है इसका मतलब वह संकेत दे रहा है कि आने वाले समय में कुछ भी हो सकता है। ऐसे में अगर डॉक्टर से मिल लिया जाए तो गंभीर समस्या से बचा जा सकता है।
नींद में कमी:
अगर किसी मरीज को नींद ठीक तरह से नहीं आ रही है तो ऐसे में भी डॉक्टर से मिलना चाहिए और परामर्श लेना चाहिए। सही मात्रा में नींद नहीं लेने से भी शरीर को नुकसान पहुंच सकता है और इंसान को सांस लेने में दिक्कत हो सकती है।
ज्यादा पसीना आना:
अगर किसी व्यक्ति को जरूर से ज्यादा पसीना आ रहा है, इसका मतलब यह है कि बिना काम किया भी अगर उसे पसीना आ रहा है तो इसका मतलब है कि उसका ब्लड प्रेशर में कुछ गड़बड़ी है। उसे इंसान को तुरंत डॉक्टर से मिलना चाहिए और अपना बीपी चेक करना चाहिए।