ये कौन फिल्म है क्रिकेट और मनोरंजन एक साथ जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है ।
अगर आप एक अच्छी मूवी देखना चाहते हैं तो आपको Mr & Mrs Mahi बहुत पसंद आएगा।
जहां एक तरफ आईपीएल चल रहा है और सभी के ऊपर क्रिकेट की खुमारी छाई भी है इसी बीच एक बहुत ही अच्छी मूवी आई है जिसका नाम है Mr & Mrs Mahi. यह मूवी भी क्रिकेट के ऊपर ही आधारित है और इस फिल्म को देखने के बाद कुछ मोटिवेशन जरूर मिलेगा और ऐसा लगेगा जैसे अगर कोई इंसान कुछ करने की ठान ली तो वह काम वह जरूर पूरा कर सकता है।
Mr & Mrs Mahi नाम की इस फिल्म में हीरो का किरदार राजकुमार राव के द्वारा निभाया जा रहा है वहीं हीरोइन का किरदार जानवी कपूर के द्वारा निभाया जा रहा है। इस फिल्म के माध्यम से दोनों पहली बार एक साथ सिनेमा के परदे पर आपको दिखाई देंगे। दोनों की जोड़ी काफी फ्रेश और क्यूट लग रही है।
Mr & Mrs Mahi Trailer
Mr & Mrs Mahi फिल्म की कुछ दिलचस्प बातें
- राजकुमार राव को क्रिकेट काफी उसके बेटे का क्रिकेट खेलने या देखना बिल्कुल भी पसंद नहीं है।
- वही जानवी कपूर को भी क्रिकेट देखना काफी पसंद है और खेलना भी उसे पसंद है।
- राजकुमार राव को जब उसके पिताजी के द्वारा मना कर दिया जाता है और एक दिन जब वह अपने पत्नी को गली में क्रिकेट खेलते हुए देखता है तो वह अपनी पत्नी को क्रिकेट की ट्रेनिंग देना शुरू कर देता है। और उसकी पत्नी बहुत अच्छा क्रिकेटर बन जाती है।
इसके आगे क्या होता है कहानी क्या मोड़ लेती है यह आपको Mr & Mrs Mahi फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा।