Site icon बड़ी खबरें

Names of five new districts in Ladakh, लद्दाख में बनाए जाएंगे पांच नए जिले, भारत ने बढ़ाया विकसित भारत की ओर एक और कदम

Names of five new districts in Ladakh

लद्दाख में बनाए जाएंगे पांच नए जिले, भारत ने बढ़ाया विकसित भारत की ओर एक और कदम, गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी।

 

गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया गया जिसमें कहा गया है कि लद्दाख में अब पांच नए जिले बनाए जाएंगे। पांच नए जिलों का नाम ज़ांस्कर, द्रास, शाम, नुबरा और चांगथांग होगा।

The new districts will be namely Zanskar, Drass, Sham, Nubra and Changthang.

इसके साथ ही अमित शाह ने कहा कि विकसित और समृद्ध लद्दाख बनाने के पीएम मोदी के दृष्टिकोण के तहत गृह मंत्रालय ने केंद्र शासित प्रदेश में पांच नए जिले बनाने का निर्णय लिया है।

Names of five new districts in Ladakh are Changthang, Nubra, Drass and Sham.

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्रालय के लद्दाख में पांच नए जिले बनाने से जुड़े फैसले को लेकर प्रशंसा करते हुए  और पांच नए जिले के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि लद्दाख में पांच नए जिलों का निर्माण बेहतर प्रशासन और समृद्धि की दिशा में एक कदम है।

पांच नए जिले बनने के बाद क्षेत्र का विकास और तेज गति से होगा साथ ही लोगों की स्थिति को बदलने में और वहां विकास करने में सहूलियत भी होगी।

जैसा कि आप जानते हैं कि 2019 में धारा 370 को हटा दिया गया था और उसके बाद जम्मू कश्मीर और लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया था

The new districts will be namely Zanskar, Drass, Sham, Nubra and Changthang.

 

Exit mobile version