Saving Account main paise rakhna kitna sahi सेविंग अकाउंट में पैसा रखना कितना सही है ?

Saving Account main paise rakhna kitna sahi सेविंग अकाउंट में पैसा रखना कितना सही है ?

saving account

एक रिपोर्ट के मुताबिक आजकल लगभग 80% से ज्यादा लोग डिजिटल सिस्टम से जुड़ चुके हैं। इस डिजिटल सिस्टम से बैंकिंग भी अब दूर नहीं है। कई लोग पैसों की लेनदेन घर बैठे कर रहे हैं। डिजिटल युग में आजकल हर कोई अपने पैसे बैंकों में रख रहा है। लोग यह जानते हैं कि अब हम अपने खाते में होने वाले ट्रांजैक्शन को घर बैठे देख सकते हैं। अपने किसी मित्र को या रिश्तेदार को पैसे भेजने हो तो घर बैठे हम भेज सकते हैं। सरकार भी बैंक के माध्यम से लोगों को सहायता पहुंचा रही है जिससे लोगों का जीवन दिन-ब-दिन आसन होते जा रहा है और सरकार के लिए भी जनता तक पहुंच बनाना पहले काफी आसान हो गया है। इस तरह से लोग अपनी जमा पूंजी को बैंकों में रखने चाहते हैं लेकिन वह कई नियम जिसे आरबीआई ने तय किया है उसे नहीं जानते।

अब बात करें कि सेविंग खाते Saving Account में पैसा रखना कितना सही है।

सेविंग खाते में काफी कम ब्याज मिलता है इससे बचने के लिए आप अपनी जमा पूंजी को कहीं निवेश कर सकते हैं। सेविंग अकाउंट में कम ब्याज देने के पीछे कारण यह है कि लोगों को प्रोत्साहित किया जा सके कि वह अपने पैसे कहीं और निवेश करें।

पैसे को कहां-कहां निवेश किया जा सकता है ?

  • म्युचुअल फंड
  • बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट
  • शेयर मार्केट
  • डाकघर
  • सरकार की तरफ से कई योजनाओं में आदि

RBI आरबीआई के नियम Saving Account के लिए

  • अगर आप अपने पैसे सेविंग अकाउंट में भी रखते हैं तो भी आपको इनकम टैक्स पोर्टल पर जाकर के उसका हिसाब देना होगा।
  • इनकम टैक्स डिपार्टमेंट आपके पैन नंबर से सारा जानकारी जमा कर लेता है। इसलिए कुछ भी छुपाना संभव नहीं है। क्योंकि बैंक में खाता खोलते समय पैन नंबर देना अनिवार्य होता है।
  • आप अपने खाते में उतना हीं पैसे रखें जो इनकम टैक्स के दायरे में आता हो क्योंकि इस पर मिलने वाले ब्याज पर टैक्स लगता है ।
  • अगर कोई व्यक्ति एक वित्तीय वर्ष में 10 लाख से ज्यादा रकता है तो इसकी जानकारी आयकर विभाग को देनी होगी नहीं तो उसके खिलाफ कार्यवाई की जा सकती है ।

एक बात तो हम सभी जानते हैं कि जब भी कोई आदमी बैंक जाता है तो वह सेविंग खाता को हीं खुलवाता है। और इस खाता का इस्तेमाल उसे आदमी के पास जो भी कुछ बचत होती है उसे बचे हुए पैसे को बैंक में जमा करता है। इसके बदले में बैंक उसे राशि पर उसे आदमी को ब्याज देती है। लेकिन यहां पर यह जानना भी दिलचस्प होगा की बचत खाते पर जो भी ब्याज दिया जाता है वह अलग-अलग बैंक अलग-अलग ब्याज दर को निर्धारित करती है। अलग-अलग बैंक ग्राहकों को अलग-अलग सुविधा भी देती है।

 

किसी भी बैंक में खाता खुलवाने से पहले हमें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

 

सबसे पहले हमें उसे बैंक से कितना ब्याज मिलने वाला है यह हमें पता कर लेना चाहिए उसके बाद ही उसे बैंक में खाता खुलवाना चाहिए।

 

कई सारे बैंक मिनिमम बैलेंस पर भी पैसे की कटौती करता है तो ऐसे में खाता खुलवाने से पहले हमें इस नियम की भी जानकारी ले लेनी चाहिए कि क्या मिनिमम बैलेंस के ऊपर कुछ पैसे कटेंगे या नहीं।

 

खाता खुलवाने से पहले मैं अभी ध्यान रखना चाहिए कि उसे बैंक के एटीएम कहाँ-कहाँ पर है और पैसे निकासी के कौन-कौन से माध्यम है और किस तरह की सुविधा बैंक में देने वाली है।

 

ग्राहक खाता खुलवाने के लिए बैंक भी जा सकता है और पोस्ट ऑफिस में भी खाता को खुलवा सकता है। अगर किसी ग्राहक के नजदीक में पोस्ट ऑफिस है तो वहां पर भी जाकर के वह खाता खुलवा सकता है और सारी सुविधाओं का लाभ ले सकता है।

Leave a Comment