Site icon बड़ी खबरें

Singham Again Review and Story in Hindi रामलीला का गज़ब का कनैक्शन

Singham Again Review and Story Poster 3

Singham Again Review and Story in Hindi रामलीला का गज़ब का कनैक्शन

एक मूवी और उसमें भर भर के बॉलीवुड के स्टार यह काम कोई और नहीं रोहित शेट्टी कर सकते हैं। रोहित शेट्टी की Singham Again सिंघम अगेन रिलीज हो गई है लिए जान लेते हैं यह फिल्म कैसी है। अभी तक हम सिंघम के रूप में अजय देवगन को हीं देखना पसंद करते थे। लेकिन इस फिल्म में सिंघम की भी हवा टाइट होने वाली है और ऐसा लगता है दर्शकों का क्रेज सिंघम अगेन फिल्म में कोई और हासिल कर लेगा।

Singham Again Review and Story Poster 1

 

इस फिल्म के ट्रेलर में ही हम देख चुके हैं कि रामायण के भाव का भरपूर इस्तेमाल किया गया है। बॉलीवुड के स्टार को रामायण के कैरेक्टर से जोड़कर दर्शकों के सामने रखा गया है।

 

इस फिल्म का ट्रेलर है इतना लंबा था कि इस फिल्म की स्टोरी में क्या छुपा हुआ है दर्शक को पहले से ही काफी कुछ पता था।

 

राम का किरदार निभाया अजय देवगन ने, सीता का किरदार निभाया करीना ने, वहीं रावण का किरदार निभाया अर्जुन कपूर ने

 

थिएटर में जाने पर दर्शकों को ज्यादा कुछ नया मिलने वाला नहीं है क्योंकि काफी कुछ वह पहले से ही Singham Again के ट्रेलर में देख चुके हैं और वैसा ही कुछ पुरी की पूरी सिनेमा में देखने को मिलने वाली है।

 

Singham Again फिल्म में आपको रणवीर सिंह का कुछ ज्यादा ही कॉमेडी सीन देखने को मिलेगा। दीपिका पादुकोण का रोल भी उतना ज्यादा दमदार नहीं जीतने की आशा रखी गई थी।

Singham Again Review and Story Poster 1

फिल्म दर्शकों को ढाई घंटे तक बांधकर रखने में कामयाब तो हुई है साथ ही साथ एक टिकट में इतने सारे स्टार दर्शकों को देखने को मिल रहे हैं। तो रोहित शेट्टी की तारीफ तो करनी पड़ेगी।

 

इस फिल्म में अर्जुन कपूर का रोल दमदार है और जितने भी लोगों ने इस फिल्म को देखा अर्जुन कपूर की तारीफ करने से खुद को वह रोक नहीं पाए। सिंघम अगेन में अर्जुन कपूर एक मजबूत विलेन के रूप में सबके सामने नजर आए।

 

इस फिल्म में सलमान खान भी नजर आएंगे लेकिन उनका रोल सिर्फ 10 सेकंड का है। जो लोग सलमान के फैंस हैं उनके लिए तो यह सीन काफी ज्यादा इंपोर्टेंट है लेकिन जो लोग सलमान के फैंस नहीं है उनके लिए उनकी एंट्री कुछ खास दमदार नहीं रहने वाली है।

 

Singham Again story in hindi  फिल्म की कहानी कुछ ऐसी है

सिंघम अगेन में सिंघम की पत्नी रामलीला करा रही होती है इसी दौरान रावण के द्वारा यानी अर्जुन कपूर के द्वारा करीना कपूर का अपहरण कर लिया जाता है। इसके बाद सिंघम अपनी पत्नी को रावण से मुक्त करने के लिए एक टीम बनाते हैं जिसमें कई सितारे शामिल होते हैं और अंत में करीना कपूर को अर्जुन कपूर की कैद से आजाद करवाते हैं।

 

Singham Again Review In Hindi

सिंघम अगेन की इस रिव्यू में फिलहाल इतना ही अगली वीडियो में हम और एक फिल्म के रिव्यू को लेकर के आपके सामने आएंगे। ऐसी और वीडियो के लिए आप इस वीडियो को लाइक और चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं। और अगर अपने मन में कुछ ख्याल आ रहे हैं तो  हैं तो फिर उसे कमेंट भी कर सकते हैं।

आने वाले समय में यह फिल्म कई रेकॉर्ड तोड़ेंगे ऐसे कई लोग कह राजे हैं लेकिन इसके बारे में अभी कुछ भी ज्यादा कह पाना संभव नहीं हैं। यहाँ पर आप यह जान पाएंगे की फिल्म की कहानी कैसी है और कितनी दमदार है ।  Singham Again में लोग एक टिकट में कई स्टार को देखना पसंद करते हैं की नहीं यह ओ आने वाला समय हीं बताएगा ।

Exit mobile version