Latest Released Bhool Bhulaiyaa 3 movie trailer review
इस बार एक तरफ दिवाली होगी तो दूसरी तरफ भूल भुलैया 3 की मंजूलिका होगी। जी आपने बिल्कुल सही सुना दिवाली के मौके पर सभी दर्शकों को देखने को मिलेगा मंजूलिका यानी भूल भुलैया 3।
भूल भुलैया 3 का ट्रेलर आ चुका है और यह 3 मिनट 50 सेकंड लंबा है। इस ट्रेलर में माधुरी दीक्षित का एंट्री तो बेहद ही शानदार लग रहा है।
हॉरर मूवी की चर्चा तो लोग अक्सर करते ही हैं और हॉरर मूवी की कहानी भी काफी दिलचस्प होती है जैसे अगर आप स्त्री 2 को ले ले तो इस फिल्म ने काफी धमाल मचाया और बॉक्स ऑफिस पर काफी कमाई की। इस बार मैदान में खड़ी है भूल भुलैया 3 और ऐसा लगता है यह फिल्म भी दर्शकों को बहुत ही ज्यादा एंजॉय कराने वाली है।
भूल भुलैया 3 के सामने ढेर सारी कलाकारों वाला फिल्म सिंघम अगेन है। यह वही सिंघम अगेन है जिसके चलते भूल भुलैया 3 का ट्रेलर का रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया था। अब फाइनली दर्शकों को भूल भुलैया 3 का ट्रेलर देखने को मिलेगा। चुनौती इस बार तगड़ी है। जहां एक तरफ कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 है वही मल्टी स्टार फिल्म सिंघम अगेन भी उसका मुकाबला करने के लिए तैयार है। अगर भूल भुलैया 3 ने सिंघम अगेन को बॉक्स ऑफिस पर मात दे दी तो कार्तिक आर्यन के सामने शायद ही कोई एक्टर खड़ा होने की हिम्मत करेगा।
भूल भुलैया 3 के ट्रेलर की बात करें तो मैं आपको बता दूं, भूल भुलैया 17 साल पहले दर्शकों के बीच आई थी और अब भूल भुलैया 3 दर्शकों के बीच आने वाली है।
भूल भुलैया 3 ओरिजिनल भूल भुलैया के कंपैरिजन में उतना ज्यादा दमदार तो नहीं लगता लेकिन हकीकत तो फिल्म आने के बाद ही पता चलने वाली है।
इसके ट्रेलर को देखकर के माधुरी दीक्षित और और विद्या बालन इस फिल्म में किस तरह का सस्पेंस क्रिएट करने वाली है इसे छुपा करके रखा गया है है। ट्रेलर में माधुरी दीक्षित और विद्या बालन का एक सॉन्ग भी है और ट्रेलर को देखकर के उस सॉन्ग को देखने का इंतजार अब सभी कोई करने वाले होंगे। भूल भुलैया 3 का ट्रेलर भी आ गया लेकिन इसकी कहानी कैसी होगी इसके बारे में बता पाना बहुत ही मुश्किल है।
पिछले दिन रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन का ट्रेलर भी आया था लेकिन उसके ट्रेलर को देखकर के काफी ज्यादा अंदाजा लगाया जा सकता है कि आखिर फिल्म में क्या देखने को मिलने वाला है।
अक्षय कुमार को रिप्लेस करके कार्तिक आर्यन ने भूल भुलैया 3 kie कमान संभाली लेकिन शायद ही कोई ऐसा होगा जो कार्तिक आर्यन को ट्रोल कर सके और कह सके कि इसमें अक्षय कुमार को भी होना ही चाहिए था। कार्तिक आर्यन ने कॉमेडी और हॉरर दोनों की भूमिका में अपने को साबित किया है।
आखिर में भूल भुलैया 3 का ट्रेलर इतना लंबा होने के बावजूद भी पता लगाना मुश्किल हो रहा है कि आखिर फिल्म की कहानी कैसी होगी।
Bhool Bhulaiyaa 3,movie review,movie,aryaone live,filme deal,story